सुरजेवाला का बयान: पहलगाम हमले पर कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी

पटना। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना वक्त की मांग है और सामाजिक न्याय से जुड़ा मुद्दा है, जिसे भाजपा अपनी राजनीति के लिए टालती रही है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के डीएनए में ही दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का विरोध है।
रणदीप सुरजेवाला ने जातिगत जनगणना को एक्स-रे करार देते हुए कहा कि इससे समाज की वास्तविक स्थिति उजागर होती है। उन्होंने दावा किया कि जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस का अगला लक्ष्य जितनी आबादी, उतना हक है। उन्होंने याद दिलाया कि 2011 में जातिगत जनगणना की प्रक्रिया कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू हुई थी, लेकिन एनडीए सरकार ने जानबूझकर उसके आंकड़े कूड़ेदान में डाल दिए।
राहुल गांधी की भूमिका को बताया निर्णायक
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को अपने जीवन का मिशन बना लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी वही व्यक्ति हैं, जो जातिगत जनगणना का समर्थन करने वालों को अर्बन नक्सल और बंटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे से डराते थे।
पहलगाम हमले पर सरकार के साथ
हालिया पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद का सिर कुचला जाना चाहिए। पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलना चाहिए कि दुनिया देखे। हम सरकार के साथ हैं, लेकिन कुछ आत्ममंथन भी जरूरी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।