वर्ल्ड कप 2019 पर भी राजनीतिक सियासत हो रही है। खास कर भारत की नई जर्सी के भगवा रंग पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की पहली हार के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की इस हार के लिए जर्सी का रंग बदलने को जिम्मेदार ठहराया है
भारत की हार पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन मैं यह कहती हूं कि जर्सी ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, भगवा जर्सी ने भारत का विजय अभियान रोक दिया है। महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि भारत की जीत के लिए पाकिस्तान में भी दुआएं मांगी जा रही थी। जानकारी अनुसार बता दें कि इंग्लैंड की हार से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने की पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ जाती। लेकिन भारत की हार ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर देर है।