लंदनः कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आइसीयू से बाहर आ गए हैं। लगातार दो रातें आइसीयू में बिताने के बाद जॉनसन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है। सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री अब आइसीयू से बाहर आ गए हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य क्लोज मॉनीटरिंग कर रही है। दस दिनों बाद भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद प्रधानमंत्री को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश में आज 881 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हुई है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।