खूंटी। लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह होते ही लोग सब्जी की दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। डाक बंगला रोड स्थित सब्जी मार्केट में भारी संख्या ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान ना तो सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख रहे थे न ही ग्राहक। इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के साथ सब्जी मंडी पहुंचे। एसडीओ ने सब्जी बेचने वालों एवं सब्जी खरीदने वालों दोनों को ही दूरी बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालों को एसडीओ ने जमकर लताड़ लगाई और उन्हें उनके घरों की और खदेड़ दिया। एसडीओ ने कहा कि आठ से 11 बजे तक 3 घंटे की ढील इसलिए दी गई है कि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। इसलिए वही लोग सड़क पर नजर आएंं जिनको खरीदारी करनी है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति यदि बेवजह सड़क पर घूमता दिखेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।