चेन्नई। चेन्नई में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों का प्रदर्शन जारी है। यहां तमिलनाडु तौहीद जमात के सदस्यों समेत भारी संख्या में लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रहे हैं। ये सभी लोग मद्रास हाईकोर्ट के बाहर मौजूद हैं।
#WATCH Chennai: People including Tamil Nadu Thowheed Jamath members continue their protest against CAA, NRC and NPR near Madras High Court. pic.twitter.com/T7y8qfeoLI
#WATCH Chennai: People including Tamil Nadu Thowheed Jamath members continue their protest against CAA, NRC and NPR near Madras High Court.
जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चलते देशभर में ज्यादा संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक लगाई जा रही है। वहीं दूरसी तरफ चेन्नई में सीएए प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के शाहीन बाग में दिसंबर महीने से चल रहे सीएए प्रदर्शन में लोगों की संख्या घटनी शुरू हो गई है।