सूरतः राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों द्वारा इस्तीफा देने पर पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि जनता को धोखा देने वालों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिए।
गुजरात की राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से तीन सीटों पर भाजपा की जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
पटेल से जब खरीद-फरोख्त में शामिल विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”जनता को धोखा देने वाले विधायकों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि भाजपा 20 से 60 करोड़ रुपए में एक विधायकों ”खरीद” रही है। पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसे विधायक मुख्यमंत्री के बंगले पर जाकर पैसा ले रहे हैं।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।