बड़वानी: मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस और इंदौर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने यहां से अवैध गांजे की तस्करी करते हुए एक मिनी ट्रक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें से करीब 700 किलो गांजा मिला, जिसकी बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से अवैध गांधे के संबंध में पूछताछ कर रही है।
वहीं पुलिस के अनुसार गांजे की अवैध तस्करी कर रहे आरोपी परवेज पिता नन्हे खान निवासी बालसमुद खरगोन, फरीद पिता जब्बार खान निवासी बालसमुद खरगोन और साहेब स्वाइन निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार कर माल सहित मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गय है। गांजे का बाजार मूल्य करीब 35 लाख रुपए है। आरोपियों से अवैध तस्करी के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।