भोपाल: कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद प्रदेश के सियासी ड्रामे में नया मोड़ आ गया। हरदीप सिंह का इस्तीफा अभी मंजूर भी नहीं हुआ था कि जैसे ही उनके इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर फैली उसके तुरंत बाद भाजपा के दो विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मैहर सीट से BJP विधायक नारायण त्रिपाठी कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह के साथ कमलनाथ के घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रात करीब एक बजे बीजेपी के एक अन्य विधायक संजय पाठक भी मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते हुए दिखे।
BJP MLA Narayan Tripathi after his meeting with CM Kamal Nath, when asked by reporters ‘which party is your allegiance to’: Sarva Dharma Sama Bhava, Vasudhaiva Kutumbakam, jo iski charcha karta hai, usi ke saath hoon. #MadhyaPradesh https://twitter.com/ANI/status/1235635339542159360 …
ANI✔@ANI
BJP MLA Narayan Tripathi: I have not tendered my resignation. I had come here to meet the CM over the issue of the development of my constituency. #MadhyaPradesh https://twitter.com/ANI/status/1235631031161475073 …
सूत्रों की माने तो नारायण त्रिपाठी दिल्ली में थे और शाम को भोपाल पहुंचे। उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग को भी देखा गया था लेकिन वो थोड़ी देर बाद सीएम कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। वहां, कुछ मंत्रियों की मौजूदगी में नारायण त्रिपाठी ने कमलनाथ से चर्चा की। इसके बाद वो स्पीकर एनपी प्रजापति के बंगले पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा जनहित के कार्यों को नहीं करनें,भ्रष्टाचार चरम पर, विकास कार्य ठप्प,गुटीय राजनीति से क्षुब्द होकर कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा अध्यक्ष जी को त्यागपत्र दिया है, उनका साहस और निर्णय स्वागत योग्य है।
भाजपा की भी बढ़ी मुश्किलें
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की सीएम व स्पीकर से मुलाकात को लेकर भाजपा खेमे में भी हलचल शुरू हो गई है। इस मुलाकात के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक की।