नई दिल्ली। कन्नड़ बिग बॉस 5 की कंटेस्टेंट रहीं निवेदिता गौड़ा आज बुधवार को चंदन शेट्टी से शादी कर रही हैं। इससे पहले दोनों ने रिसेप्शन दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में ख़ूब देखी जा रही हैं। वैसे तो सेलेब्रिटीज़ की शादी कोई नई बात नहीं है, मगर इन दोनों की प्रेम कहानी में मज़ेदार ट्विस्ट है। निवेदिता और चंदन की मुलाक़ात इसी रिएलिटी शो में ही हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और अब शादी के बंधन में बंध गये है।
चंदन ने बिग बॉस 5 शो जीता भी था, जबकि निवेदिता टॉप 5 में शामिल रही थीं। चंदन कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर म्यूज़िक कंपोज़र काम करते हैं। उन्होंने निवेदिता को मैसूर में दशहरा इवेंट में प्रपोज़ किया था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ था।
Rapper #ChandanShetty and Gombe #NivedithaGowda‘s Wedding Photos
More Pics:https://www.filmibeat.com/celebs/chandan-shetty/fan-photos-67834.html …
चंदन शेट्टी और निवेदिता ने अक्टूबर 2019 में इंगेजमेंट की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में एक कन्वेंशन हॉल में हो रही शादी में लगभग 5 हज़ार मेहमानों की मौजूदगी रहने की उम्मीद है। कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। इससे पहले 25 फरवरी को इनके रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया में ख़ूब शेयर की गयीं।
#Exclusive pics#Puneethrajkumar & #Ashwini medam At#ChandanShetty & #NivedithaGowda Wedding Ceremony,Mysuru @chandanspshetty @NivedithaGowda_ @PuneethRajkumar @BahaddurChethan
अगर हिंदी भाषा के बिग बॉस की बात करें तो सिर्फ़ प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनके बीच बिग बॉस में रहते हुए प्यार हुआ और शो ख़त्म होने के बाद भी दोनों के बीच यह सिलसिला जारी रहा। अंतत: दोनों ने 2018 में शादी कर ली। संयोग से चंदन की तरह ही प्रिंस ने भी बिग बॉस 9 जीता था।