भोपाल: भोपाल में बड़े तालाब में आईपीएस अफसरों से भरी नाव पलट गई। नाव में करीब 8 से 10 अफसर सवार थे। सभी अफसरों ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। हादसे के तुरंत बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Madhya Pradesh: 8 people, including Indian Police Service (IPS) officers, were rescued after their boat capsized in Badi Jheel, during an IPS meet water sports event in Bhopal,
today.
दरअसल, राजधानी भोपाल में दो दिवसीय आईपीएस मीट का आयोजन किया गया है। आज मीट के दूसरे दिन सभी आईपीएस अफसर वाटर स्पोर्ट्स के लिए बोट क्लब पर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। करीब एक दर्जन बोट अफसरों और उनके परिवार को बोटिंग करवा रही थी। कुछ लोग ड्रेगन बोट में बैठे थे। तभी अचानक आईपीएस अधिकारियों व परिजनों से भरी एक नाव पलट गई। हालांकि लाइफ जैकेट पहनने के चलते बड़ा हादसा टल गया।