इंदौर: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ व कांग्रेस वरिष्ठ नेता सिंधिया के बीच चल रही तिखी तकरार को लेकर बीजेपी खेमा खुश दिखाई दे रहा है। कांग्रेस में चल रही इसी तनातनी के बीच इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सिंधिया को हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह दी है।
@JM_Scindia जी कमलनाथजी का आपके प्रति व्यवहार पीड़ादायी है।हनुमान जी सबकी पीड़ा हरते है आप श्री पितरेश्वर हनुमान धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आइए।इस विराट प्रतिमा के समक्ष सुंदरकांड/हनुमान चालीसा का पाठ आपकी पीड़ा हरके आपकी पार्टी में हो रहे अन्याय से लड़ने की शक्ति देगा।#1
ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत देते हुए रमेश मेंदोला ने कहा कि हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष बैठकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ आपको अपनी पार्टी से मिली चुनौती को पूरा करने और आपकी पार्टी में आपके साथ हो रहे अन्याय से लड़ने और जीतने की शक्ति देगा.”हनुमान जी काटेंगे कष्ट’
बीजेपी विधायक ने खत में आगे लिखा है कि ‘हनुमान जी को कलयुग का जागृत देव माना जाता है। हनुमान जी सबके संकट और पीड़ा हर लेते हैं। हनुमान चालीसा भी यही कहती है ‘ बीजेपी विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए इसे बकायदा ट्वीट भी किया है।