उज्जैन: लोकायुक्त टीम ने उज्जैन में आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के घर छापा मारा है। इस कार्रवाई में 15 लाख रुपये से अधिक कैश, एक कार, चार मोटरसाइकिल और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की है। जांच अभी जारी है फिलहाल इसमें और कई खुलासे होने की संभावना है।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।