पटना। प्याज के बढ़ते दाम ने पूरे देश को रूला दिया है। घर से लेकर होटल तक का बजट गड़बड़ा गया है। इसे लेकर सियासत भी काफी तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। विपक्ष एनडीए पर लगातार हमलावर बना हुआ है। अब इसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने गंवई अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाया है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट में साफ लिखा है- ‘मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर.. पिअजवा अनार हो गईल बा…’ अपने कम शब्दों में ही उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार को निशाने पर एक साथ ले लिया। बता दें कि बिहार हो या झारखंड, हर जगह प्याज के दाम सातवें आसमान पर है। पटना में यह कहीं पर 80 रुपये तो कहीं पर 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कुछ पॉश एरिया में प्याज ने शतक भी लगा दिया है।