भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हैदराबाद की 27 वर्षीय युवा महिला प्रियंका रेडी की दुष्कर्म के बाद जला देने की घटना की निंदा की है। उन्होंने ऐसे घिनौने कर्म करने वालों से समाज को सुरक्षित रखने की बात कही। सिंधिया ने पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
There’s nothing more anguishing and saddening than to see a young, talented woman lose her life to the most abhorrent, brutal act of violence.
It’s a disgrace to the society we live in, the society we will inevitably pass on to our children. This needs to stop! …1/3
Jyotiraditya M. Scindia✔@JM_Scindia
There’s nothing more anguishing and saddening than to see a young, talented woman lose her life to the most abhorrent, brutal act of violence.
It’s a disgrace to the society we live in, the society we will inevitably pass on to our children. This needs to stop! …1/3
All the clamour about growth and development is meaningless when we’re still struggling with the basics – to create a safe and just environment for our people.
My heart goes out to her family and close ones.
पीड़ित परिवार से व्यक्त की संवेदना
उन्होंने हमारी न्यायपालिका पर विश्वास रखने से, मुझे आशा है कि इस मामले पर जल्द सुनवाई होगी और जल्द न्याय होगा। दोषियों को कानून की पूर्ण सीमा तक दंडित किया जाता है।
ये पूरा मामला
हैदरा बाद की 27 वर्षीय युवा महिला प्रियंका रेडी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद बेंगलुरु हाइवे पर बेरहमी से हत्या कर जिंदा जला दिया था। महिला पशु चिकित्सक थी और रात 8 बजे स्कूटी पंक्चर होने की वजह से बेंगलूर हाइवे पर गैंगरेप की शिकार हो गई। रेप को अंजाम देने वाले 4 युवक थे। हैवानियत की इंतहा यह थी कि आरोपियों ने डॉक्टर की लाश को जलाकर एक फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था। असल में महिला डॉक्टर रात में अपने घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक पंक्चर हो गई थी। वारदात के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है हालांकि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।