भोपाल: महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम का मंगलवार को बड़े ही नाटकीय ढंग से अंत हो गया। फ्लोर टेस्ट से पहले ही भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के नए सीएम के रुप में गुरुवार को शपथ लेगें। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका बाला साहेब ठाकरे व महाराष्ट्र के कई कद्दावर नेताओं से अच्छे संबंध थे।
शरद पवार से पुरानी दोस्ती
कमल नाथ और राकांपा शरद पवार की पुरानी दोस्ती है। वे एक साथ लंबे समय तक केन्द्र में मंत्री भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम के बीच कमल नाथ राकांपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में थे।
उद्धव ने दिया निमंत्रण
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने कमलनाथ को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फोन कर न्यौता दिया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनाने में मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ ने अहम भूमिका निभाई। इस बात की पुष्टि जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने भी की है।
आज संविधान दिवस पर महाराष्ट्र मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य है।
आख़िरकार न्याय की जीत हुई।
सत्य व लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित हो चुकी है।लोकतंत्र का मखौल उड़ाने की कोशिश आख़िर नाकामयाब साबित हुई।
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
सत्यमेव जयते।
2/2
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में सीएम कमल नाथ ने ट्वीट सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है उन्होंने कहा- संविधान दिवस पर महाराष्ट्र मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य है। आखिरकार न्याय की जीत हुई। सत्य व लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। लोकतंत्र का मखौल उड़ाने की कोशिश आख़िर नाकामयाब साबित हुई। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।