अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई करने में सफल हो चुकी है। जी हां, हाउसफुल 4 के दूसरे वीकेंड की शुरूआत के साथ आसमान छू चुकी है। Farhad Samji के निर्देशन में बनी और अक्षय के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का दूसरा वीकेंड शुरू हो चूका है। धनतेरस पर फिल्म ने पहले दिन 19.08 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को 18.81 करोड़ और रविवार को ख़ास दिवाली के दिन फ़िल्म ने 15.33 करोड़ जुटाए। इसके बाद सोमवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी में हाउसफुल 4 ने छप्परफाड़ कमाई की और 34.56 करोड़ का ज़बर्दस्त कलेक्शन किया था। फ़िल्म ने पहले हफ़्ते में 141.31 करोड़ जमा किये।
वही दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को फ़िल्म ने लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन किया, शनिवार को 10.10 करोड़, रविवार को करीब 13-13.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने दस दिनों में 168.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ फ़िल्म 2019 की टॉप 10 फ़िल्मों में छठे स्थान पर पहुंच गयी है। हाउसफुल 4 ने रितिक रोशन की सुपर 30 को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है। अक्षय कुमार की अब 3 फ़िल्में इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल हो गयी हैं। फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।