श्रीनगर : अंसार गजावत उल हिंद के कमांडर जाकिर मूसा की मौत के बाद अब नया कमांडर सामने आ गया है। यह है हमीद ललहारीद्ध ललहारी हिज्बुल मुझाहीदीन का आतंकी है और अब अलकायदा का गुर्गा बन गया है। हांलाकि आतंकी संगठन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस भी इस मामले में अनभिज्ञता दर्शा रही है। वहीं मूसा की मौत के दौरान जिन युवकों ने सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था, उन्हें अब परिवारों को सौंप दिया गया है।