नई दिल्लीः 17वीं लोकसभा के लिए चुने जाने पर राज्यसभा के तीन सदस्यों भाजपा के अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और द्रविड मुनेत्र कषगम की कनिमोझी की सदन की सदस्यता स्वत समाप्त हो गई है।
राज्यसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी परिपत्र के अनुसार ये तीनों सदस्य गत 23 मई को लोकसभा के लिए चुने गए हैं इसलिए जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 67(ए) और धारा 68 की उप धारा (4) के अनुसार लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा के सदस्यों की सदस्यता स्वत ही समाप्त हो जाती है। अमित शाह गांधीनगर (गुजरात), रविशंकर प्रसाद पटना साहिब (बिहार) और कनिमोझी को थुथुकुडी (तमिलनाडु) के संसदीय क्षेत्रों से चुना गया है।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।