नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदलुकर ने आईसीसी द्वारा ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित करने वाले नियम को हटाने के कदम का स्वागत किया है। इसी नियम के दम पर इंग्लैंड ने इसी साल लॉडर्स में खेले गए विश्व कप के नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दे जीत हासिल की थी। आईसीसी ने इस नियम को हटा दिया है और कहा कि अगर सेमीफाइनल और फाइनल में मैच टाई रहता है तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं आता।
सचिन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि यह जरूरी था क्योंकि जब दो टीमों में कोई अंतर न हो तो यह पारदर्शी परिणाम के लिए सही तरीका है।’’ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मैच टाई रहा था जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया था, लेकिन यहां भी मैच टाई रहा तो इंग्लैंड को मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विश्व विजेता घोषित किया गया।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।