नई दिल्ली: अपने जोशीले भाषण से सोशल मीडिया पर स्टार बनी महिला कांस्टेबल खुशबू चौहान को सीआरपीएफ ने खास हिदायत और सलाह दी है। जहां कांस्टेबल खुशबू के भाषण की इन दिनों जमकार तारीफ हो रही है वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बयान जारी कर उनको बोलने में संयम बरतने की हिदायत भी दी है। हालांकि सीआरपीएफ ने खुशबू के जोश की तारीफ की है। सीआरपीएफ ने बयान जारी करके कहा कि हमारी एक महिला कांस्टेबल का भाषण काफी वायरल हो रहा और कुछ लोग उनकी प्रशंसा और निंदा भी कर रहे हैं।
सीआरपीएफ ने कहा कि हमने उनको उचित सलाह दी है कि कुछ बातों पर संयम रखें। बता दें कि खुशबू ने कहा था कि जब सीमा पर जवान शहीद होता है तो कोई मानवाधिकार की दुहाई नहीं देता लेकिन जब जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगते हैं तो सब उनके साथ खड़े हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि जो कहता है कि हर घर से अफजल निकलेगा तो मेरी बात सुन लो- जिस घर से अफजल निकलेगा उस घर में घुसकर मारेंगे, वो कोख नहीं पलने देंगे जिस कोख से अफजल निकलेगा।