फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के एमएसएमई के उद्यमियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए किया सम्मानित।नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शािमल हुए। एमएसएमई मंत्री नारायण राणे एवं राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की मौजूदगी में फरीदाबाद के उद्योगपति डॉ. प्रेम प्रकाश मित्तल को राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. मित्तल को यह पुरस्कार ऊर्जा बचत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है।ऑल इंडिया फोरम आफ एमएसएमई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर ने कहा कि डॉ. मित्तल को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जाना फरीदाबाद उद्योग के लिए गर्व की बात है। इसके पहले फरीदाबाद के ही उद्यमी अशोक नेहरा को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे फरीदाबाद एमएसएमई की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। स्मॉल एवं मध्यम कारोबार करने वाले उद्यमी अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में एमएसएमई समाज में और बेहतरीन कार्य करके दिखाएगा। इस मौके पर फोरम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी, डॉ केके गोयल, फरीदाबाद चैप्टर के आरडी वर्मा, जगदीश चंद्र, डीके मिश्रा, आरसी चौधरी, मनीष मल्होत्रा, वीपी गुप्ता आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।