धार: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार जिले के अमझेरा थाना के मांगोद फाटे के अहमदाबाद मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे एक चौपहिया वाहन खड़े ट्राले से जा टकराया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए धार भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायल की भी अस्पताल में मौत हो चुकी है। मृतकों में झाबुआ कोतवाली आरक्षण भगत सिंह, ईश्वर सिंह नायक व तखत सिंह नायक की मौत हुई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अमझेरा ले जाया गया। बताया जा रहा है कि हाइवे पर ट्रक खड़ा था और अंधेरे में नींद के झोंके की वजह से चौपहिया वाहन ड्राइवर को साफ नहीं दिखा। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि महज 2 दिन पहले भी धार के पास जेतपुरा गांव में भी बिलकुल ऐसी ही दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें 3 युवक को जान से हाथ धोना पड़ा।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।