छतरपुर: छतरपुर जिले में तालाब में नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को तालाब से बाहर निकलवाया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक मामला शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संकटमोचन तालाब का है। जहां आज शनिवार सुबह तालाब किनारे बने मकानों में रहने वाले लोगों ने देखा कि कोई खिलौने नुमा गुड्डा तैर रहा था। पास जाकर देखा तो वह बच्चे जैसा लगा तो अन्य लोगों सहित पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसी लड़के हनीफ़ अली की मदद से नवजात को बाहर निकलवाया तो वह मानव भ्रूण निकला। वहीं मौजूद सारे लोग हैरान रह गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया और नवजात के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।