नई दिल्लीः वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात कर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर चर्चा की। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जे पर क्या बात हुई, इस पर जगन ने कहा कि अगर भाजरा 250 सीटों पर सिमट जाती तो हालात अलग होते। हम तब विशेष राज्य का दर्जा देने की लिखित शर्त पर भाजपा को समर्थन देते लेकिन अब वैसा कुछ नहीं है।
जगन रेड्डी ने कहा कि भाजपा के पास बहुमत है लेकिन फिर भी हम विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाते रहेंगे। शाह से अचानक मुलाकात पर जगन ने कहा कि वे भारत के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। इसलिए हमने आंध्र की भलाई के लिए देश के नंबर 1 और नंबर 2 शक्तिशाली व्यक्ति से मुलाकात की। वहीं दिल्ली आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे पीएम मोदी और शाह को राज्यों की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी देना और उनसे उनका समर्थन मांगना एक कारण है। गौरतलब है कि रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 175 सीटों में से 151 सीटों पर और लोकसभा की 25 सीटों में से 22 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है।
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।