कल हमने आपसे एक खबर साझा की थी , सूरत गुजरात के कोचिंग सेंटर में लगी आग की , जिसमे अभी तक 20 लोगों की मौत की खबर आ रही है , यह तादाद और ज़्यादा हो सकती थी अगर केतन जान अपनी जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग के बाहर से ही दूसरी मंजिल पर चढ़ न गए होते , जी हा केतन जान नाम है उस बहादुर व्यक्ति का
जिसने कई छात्रों की जान बचाई. हालांकि केतन को ज्यादा लोगों को न बचा पाने का दुख भी है. केतन की बहादुरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि केतन को देखकर कई और लोगों में भी हिम्मत आई थी और उन्होंने भी मदद करना शुरू कर दिया था.
स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए भोपाल का सबसे बड़ा मंच है। यहाँ विभिन्न समाचार पत्रों /टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पुरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।